Jharkhand Chatra Rojgar Mela 2025

Jharkhand Chatra Rojgar Mela 2025: झारखण्ड राज्य में इस साल का सबसे पहला रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य के सभी बेरोजगार युवक जो नौकरी की तलश कर रहे है उनके लिए बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकाश विभाग के द्वारा ज़िला नियोजनालय, चतरा परिसर में  18.01.2025 को एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला-2025 भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती कैंप में 10वीं पास, 12वीं पास तथा डिप्लोमा और आईटीआई जैसे उम्मीदवार भाग लेकर रोजगार पा सकते हैं। झारखण्ड चतरा  रोजगार मेला का विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है।

Article Name Chatra Rojgar Mela 2025
Authority Department of Labour, Employment, Training & Skill Development
Job Location Jharkhand
No. Of Post Various Post
Salary ₹8000/- to ₹20,700/-
Rojgar Mela Date 18 January 2025
Rojgar Mela Time 10:30 Am
Application Fee ₹0/-
Official Website Click Here

झारखण्ड चतरा  रोजगार मेला 2025

झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकाश विभाग के द्वारा राज्य में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के लिए Jharkhand Rojgar Mela का आयोजन करवाती हैं। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकाश विभाग ने चतरा एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला-2025 भर्ती कैंप आयोजन हेतु आधिकारीक सूचना जारी कर दी हैं। ज़िला नियोजनालय, चतरा  परिसर में 18 January 2025 को 10:00 बजे से 04:00 बजे तक रोजगार भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जिला नियोजनालय परिसर, चतरा में जाकर इस भर्ती कैम्प में भाग ले सकते हैं। इसी तरह के अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक निचे दिया हुआ है।

Join Telegram Channel Join Now

Vacancy Details

  • Read Notification.
  • अधिक जानकारी के लिए Notification पड़े।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • शैक्षणिक योग्यता :- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/संस्थान से 10th/12th/Graduation /ITI (All Trade) में पास होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए Notification पड़े।

Age Limit (उम्र सीमा)

  • चतरा  रोजगार भर्ति कैंप के लिए उम्मीदवार का उम्र 18 वर्ष रखी गई हैं।
  • अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष रखी गई हैं।

Important Document (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • 10th/ 12th/ Graduation/ ITI Certificate
  • Registration Certificate
  • Aadhar Card
  • Resume / Bio-Data (2 Copy)
  • Passport Size Photo (4 Copy)

How To Apply

दोस्तों, यदि आप भी Chatra Rojgar Mela में भाग लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको  Jharkhand Rojgar Portal में Registration करना होगा। ऑनलाइन निबंधन (Registration) करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है :-

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट  लिंक – https://rojgar.jharkhand.gov.in/
  • होम पेज पर आपको New Job Seeker विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद अपने Mobile Number को डाले तथा Send OTP पर क्लिक करें ।
  • OTP डालें तथा Verify पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना Persnal Detail भरे, फोटो अपलोड करें तथा Next पर क्लिक करें।
  • Adress Detail भरें, उसके बाद Qualification details भरें तथा Next पर क्लिक करें।
  • अब अपना User ID तथा Password बनायें एवं Submit पर क्लिक करें।।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Registration Slip को प्रिंटआउट करा लें।

नोट- जो उम्मीदवार पहले से निबंधन (Registration) करा चुके है, उन्हें दुबारा निबंधन करने की जरुरत नही है|

Important Link

 Notification Download
Registration Link Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Join Now